There is a wave of mourning across the industry with the demise of actor Kushal Punjabi. All the celebs are deeply saddened by his demise.Now on Sunday there was Kushal's Prayer Meet which was attended by many celebs. Kushal's wife Audrey Dollen also attended the Prayer Meet. Coming out of the Prayer Meet, a video of Audrey has surfaced in which she hides her face and sits in the car. Audrey was accompanied by her family who caught her and took her to the car.
एक्टर कुशल पंजाबी के निधन से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सभी सेलेब्स उनके मौत से काफी दुखी हैं। गुरुवार को कुशल ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था। अब रविवार को कुशल की प्रेयर मीट थी जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे। प्रेयर मीट में कुशल की पत्नी ऑड्रे डॉलेन भी पहुंचीं। प्रेयर मीट से बाहर आते हुए ऑड्रे का वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपना पूरा चेहरा छिपाकर आती हैं और गाड़ी में बैठ जाती हैं। ऑड्रे के साथ उनके परिवार वाले थे जो उन्हें पकड़कर गाड़ी पर ले गए।
#KushalPunjabiWife #KushalPunjabiPrayerMeet #KushalPunjabiSon